नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पिछले काफी समय से विवादों में बने हुए हैं। धोखाधड़ी और जालसाजी जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद वानखेड़े बुधवार को ठाणे पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए हाजिर हुए। ठाणे पुलिस ने वानखेड़े को समन जारी करके पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था।
ठाणे पुलिस के सामने पेश हुए वानखेड़े, धोखाधड़ी के मामले में हुई पूछताछ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 23 Feb, 2022

एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े के खिलाफ एक्साइज विभाग ने क्यों दर्ज कराया था धोखाधड़ी का मुकदमा?
वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने अपने रेस्तरां और बार के लाइसेंस को हासिल करने के लिए जो दस्तावेज दिए थे, वे जाली थे जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ जालसाजी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया था।
वानखेड़े से जब पुलिस के सामने हाजिर होने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसियों के सामने वह सब कुछ बताएंगे जो एजेंसियां उनसे पूछना चाहती हैं। वानखेड़े ने कहा कि उन्होंने कोई भी फर्जीवाड़ा नहीं किया है।