राहुल गांधी की जीभ काटने के लिए 11 लाख के इनाम की पेशकश कर कभी चर्चित रहे शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह हैरान करने वाली है! आकाशवाणी कैंटीन कर्मचारी को मुक्के मारने की वजह से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल है। सत्तारूढ़ गठबंधन के इस विधायक के कारनामे को लेकर विपक्षी दलों की आलोचनाओं का इतना दबाव पड़ा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इसको लेकर सफ़ाई देनी पड़ी है।