किसानों के आंदोलन का दायरा अब बढ़ता जा रहा है। हजारों की संख्या में किसान नाशिक से चलते हुये मुंबई पहुँचे हैं। इन किसानों ने दिल्ली में बैठे किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया है। मुंबई में इन किसानों को संबोधित करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है।