महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच गुरुवार शाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की।
महाराष्ट्र कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा की गई शरद पवार से मुलाक़ात के बाद भी नाना पटोले ने कहा कि अगर उनकी पार्टी के नेता किसी दूसरी पार्टी के मुखिया के साथ मिलने जा रहे हैं तो उनको इस बारे में जानकारी दी जानी चाहिए, क्योंकि वह इस समय महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।