एनसीपी से बगावत कर अलग हुए अजित पवार खेमे के महाराष्ट्र गठबंधन सरकार में शामिल होने के बाद लगता है कि बीजेपी और शिवसेना भी कई मुश्किलों का सामना कर रही हैं। शिंदे खेमे में कथित नाराजगी के मामले को छोड़ भी दें तो लगता है कि दूसरी परेशानियाँ भी कम नहीं हैं। तभी तो कैबिनेट विस्तार से पहले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच देर रात तक बैठकें चलीं। ऐसा तब है जब कहा जा रहा है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को आवंटित किए जाने वाले कैबिनेट विभागों के बाद शिंदे खेमे में संभावित कटौती को लेकर नाराजगी की ख़बरें हैं।