शिवसेना का नया प्रमुख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुना गया है। लेकिन सवाल है कि शिंदे क्या इस पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट कर पाएंगे।
इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में महाराष्ट्र की सभी परियोजनाओं में 80 फ़ीसदी रोजगार भूमि पुत्रों और स्थानीय युवाओं को देने की मांग भी रखी गई। इसके अलावा मराठी भाषा को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने का प्रस्ताव इस बैठक में पास हुआ है। इसके अलावा यूपीएससी और एमपीएससी की परीक्षाओं के लिए मराठी छात्रों को किस तरह से तैयार किया जा सके इस बारे में भी प्रस्ताव पास हुआ है।
उदय सामंत ने यह भी बताया कि पार्टी के खिलाफ का काम करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए 3 सदस्य कमेटी का भी गठन किया है, जिसमें मंत्री दादा भूसे, शंभूराजे देसाई और संजय मोरे शामिल है। यह कमेटी पार्टी विरोधी काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का काम करेगी।