महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा ठाकरे सरकार को फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है और बुधवार को ही इस पर सुनवाई होगी। बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे सरकार से कहा है कि वह 30 जून को शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र की विधानसभा में बहुमत साबित करें।