शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बागियों को आज एक और चुनौती के अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी नोटिस का हवाला देते हुए बागियों के पास अब बहुत कम समय होने की ओर इशारा किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि आख़िरकार उन्हें लौटकर महाराष्ट्र में आना तो पड़ेगा ही।
बागियों पर राउत का तंज- 'कब तक छिपोगे गुवाहाटी में...'
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Jun, 2022
क्या शिवसेना में बागियों की लड़ाई लंबी खिंचेगी या फिर बागी जल्द ही कुछ बड़ा क़दम उठाएँगे? आख़िर उद्धव ठाकरे के वफादार राउत ने अब बागियों को क्यों ललकारा?

राउत ने बीजेपी शासित असम में डेरा डाले बागियों की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, 'आप कब तक छिपे रहेंगे गुवाहाटी में... आना ही पड़ेगा चौपाटी में।'