शिवसेना के मुखपत्र सामना में ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर बीजेपी पर जोरदार वार किया गया है। सामना में ‘ऑपरेशन लोटस’ की तुलना आतंकवादी संगठन अलकायदा से की गई है और कहा गया है कि सरकारें चुनकर लाने के बजाय विरोधियों की सरकारों को गिराना, पार्टी तोड़ने की वजह से विष्णु का पसंदीदा फूल ‘कमल’ बदनाम हो गया है और ऑपरेशन लोटस अर्थात ‘कमल’ अलकायदा की तरह दहशतवादी शब्द बन गया है।
अलकायदा की तरह दहशतवादी शब्द बन गया ‘ऑपरेशन लोटस’: सामना
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Aug, 2022
‘ऑपरेशन लोटस’फिर सुर्खियों में है। ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसे लेकर शिवसेना ने बीजेपी पर हमला बोला है।

बता दें कि जून महीने में शिवसेना के विधायकों ने बगावत की थी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायकों ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में नई सरकार बनाई है। नई सरकार बनने के बाद शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के विधायक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से उसके विधायकों को खरीदे जाने के आरोप का जिक्र भी शिवसेना ने सामना के ताजा संपादकीय में किया है। पार्टी ने अपने मुखपत्र में लिखा है, ‘दिल्ली की सरकार को गिराने के लिए शुरू किया गया ‘ऑपरेशन लोटस’ ‘फेल ’ हो गया है। भाजपा की पोल खुल गई है।’ ऐसी घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है।