मुंबई के अकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस की कैंटीन का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। ये वही कैंटीन है जहां के कर्मचारी को शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने सिर्फ़ इसलिए थप्पड़ और मुक्का मार दिया था, क्योंकि दाल खराब थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और काफी बवाल भी हुआ। विधायक के खिलाफ तो कोई कार्रवाई हुई नहीं लेकिन कर्मचारियों की मुसीबतें ज़रूर बढ़ गईं।