महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में नागपुर की 12 में से 6 सीटें जीतकर कांग्रेस ने जैसा प्रदर्शन किया था, उसे उसने जिला परिषद के चुनावों में भी बरकरार रखकर भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया है। नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है और इस इलाक़े को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। लेकिन कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नागपुर के जिला परिषद के चुनाव में आधी से ज़्यादा सीटें जीत ली हैं। जिला परिषद की 58 में से 30 सीटें कांग्रेस और 10 सीटें उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को मिली हैं। यहां 12 साल से लगातार बीजेपी का कब्जा था लेकिन अब वह यहां से बेदख़ल हो गई है।