बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की गुरूवार को मुंबई में हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिद्धार्थ 40 साल के थे। उन्होंने सोने से पहले कुछ दवाइयां ली थीं और सुबह वह नहीं उठे। बताया जा रहा है कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत
- महाराष्ट्र
- |
- 2 Sep, 2021
सिद्धार्थ शुक्ला ने बहुत ही कम उम्र में दुनिया को छोड़ दिया। उनकी मौत की ख़बर के बाद उनके प्रशंसक बेहद दुखी हैं।

सिद्धार्थ की मौत पर सिने जगत, राजनीति की दुनिया के तमाम बड़े चेहरों ने ग़म का इजहार किया है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें लगातार याद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सिद्धार्थ उन्हें इतनी जल्दी छोड़कर क्यों चले गए।