फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय स्थितियों में मौत और उससे जुड़ी राजनीति रोज़ ही नयी करवट ले रही है। महाराष्ट्र बनाम बिहार में तब्दील हो रहे इस विवाद में बुजुर्ग राजनेता शरद पवार ने बुधवार को चुप्पी तोड़ी और राज्य सरकार का बचाव किया। उन्होंने अपने भतीजे के बेटे पार्थ पवार को भी डाँट लगाई और उनके बयान को ‘अपरिपक्व’ क़रार दिया।