शिवसेना के नेता संजय राउत और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच हुई बैठक के अगले ही दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार से मुलाक़ात कर महाराष्ट्र की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। बातचीत किस मुद्दे पर हुई, इस पर स्थिति बहुत साफ नहीं है, पर राजनीतिक समीकरण के प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।