महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी की वजह से देश को शर्मिंदा होना पड़ा है। पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर इस्लामिक मुल्कों ने भारत के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
नूपुर विवाद: बीजेपी के कारण देश को शर्मिंदा होना पड़ा- ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- 10 Jun, 2022
पैगंबर साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर इस्लामिक मुल्कों के जोरदार विरोध के बीच मोदी सरकार और बीजेपी भारत में भी घिरते जा रहे हैं।

बुधवार को औरंगाबाद में शिवसेना की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि जिस तरह हमारे भगवानों का अपमान नहीं किया जाना चाहिए तो आप दूसरों के भगवान का अपमान क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से भारत को मध्य-पूर्व के देशों के सामने घुटनों के बल झुकना पड़ा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की फोटो को कूड़े के डिब्बे में फेंक दिया गया। शिवसेना प्रमुख ने पूछा कि जिस घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार है उसके लिए देश को माफी क्यों मांगनी चाहिए।