सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था उसके बाद उद्धव ठाकरे के सामने ज़्यादा विकल्प नहीं बचे थे। उद्धव ठाकरे ने इसके साथ ही अपनी विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में महाराष्ट्र में अब बीजेपी की सरकार बनाने का रास्ता साफ़ हो गया है।