सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था उसके बाद उद्धव ठाकरे के सामने ज़्यादा विकल्प नहीं बचे थे। उद्धव ठाकरे ने इसके साथ ही अपनी विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में महाराष्ट्र में अब बीजेपी की सरकार बनाने का रास्ता साफ़ हो गया है।
उद्धव ठाकरे का सीएम पद से इस्तीफा, विधान परिषद भी छोड़ी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Jun, 2022

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने आख़िर मुख्यमंत्री पद क्यों छोड़ा? जानिए उन्होंने क्या कारण बताए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फ़ेसबुक लाइव के ज़रिए महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें मुझे खुशी हुई कि जिस औरंगाबाद शहर का नाम संभाजीनगर करने का सपना बाला साहब ठाकरे का था आज उसको महाराष्ट्र की सरकार ने पूरा किया है। पिछले ढाई साल में मेरी सरकार ने बहुत काम किया है। आज मैं विशेष तौर पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सोनिया गांधी जी का धन्यवाद करता हूं।’