अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने फ़ेसबुक लाइव में कहा कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम पद छोड़ने का दुख नहीं है। ठाकरे ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट होना है और मुझे इससे मतलब नहीं है कि किसके पास कितनी संख्या है। उन्होंने कहा कि शायद वो कल बहुमत साबित भी कर दें।
नहीं चाहता कि शिव सैनिक सड़क पर उतरें: उद्धव
- महाराष्ट्र
- |
- 30 Jun, 2022
महाराष्ट्र सरकार को लेकर फ्लोर टेस्ट के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद जानिए उद्धव ठाकरे ने फ़ेसबुक लाइव में क्या कहा। उन्होंने क्यों इस्तीफा दिया?

फाइल फोटो
उन्होंने यह भी कहा कि वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि बागियों की नाराज़गी किस बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि शिव सैनिकों को नोटिस भेजा जा रहा है।