loader

महाराष्ट्र में मार्च तक बीजेपी की सरकार होगी: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे

क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार तय कार्यकाल से पहले ही गिर जाएगी? कम से कम केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने तो ऐसा ही दावा किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में बहुत जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मार्च तक बदल जाएगी और बीजेपी सत्ता में होगी। 

राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर उन्होंने कथित तौर पर कहा, 'महाराष्ट्र में बहुत जल्द बदलाव दिखेगा। बदलाव मार्च तक होगा। सरकार बनाने या सरकार तोड़ने के लिए कुछ चीजों को गुप्त रखना होगा।'

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस और शिवसेना के पूर्व सदस्य और मौजूदा समय में बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा है कि राज्य में 'सरकार तोड़ने' और भाजपा नेतृत्व स्थापित करने का प्रयास चल रहा है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से लिखा है, 'उद्धव ठाकरे अस्वस्थ हैं, इसलिए हमारी पार्टी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने हमसे कहा है कि अब उनके बारे में बात न करें। लेकिन महाराष्ट्र में तीन दलों की महा विकास अघाड़ी सरकार लंबे समय तक नहीं रहेगी।'

बता दें कि दो हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में एक सफल सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी करवाई थी। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार है। 

महा विकास अघाड़ी सरकार गठन से पहले बीजेपी और शिवसेना सहयोगी थीं और 2014 से 2019 तक उनका गठबंधन राज्य की सत्ता में था।

यहाँ तक कि दोनों दलों ने 2019 में चुनाव भी साथ लड़ा था और गठबंधन को बहुमत भी मिला था, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों दलों में बात नहीं बनी। इस बीच एनसीपी और कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन की बात कही। इस तरह बीजेपी और शिवसेना के बीच मतभेदों के कारण विभाजन हो गया। इसके बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया।

महाराष्ट्र से और ख़बरें
वैसे, नारायण राणे की अब शिवसेना सरकार से तनातनी भी चल रही है। हाल ही में राणे को उनकी एक विवादास्पद टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया था। गिरफ़्तारी इसलिए हुई थी कि उन्होंने एक विवादित बयान में कह दिया था कि वह उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारना चाहते हैं। बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए। 

राणे ने अपना राजनीतिक करियर शिव सेना से ही शुरू किया था। वह शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के बेहद करीबियों में शुमार होते थे। 1990 में पहली बार शिव सेना के टिकट पर विधायक बने थे। 

ख़ास ख़बरें

राणे शिव सेना में शाखा प्रमुख जैसे शुरुआती दायित्व से चलकर बाला साहेब के आशीर्वाद से 1999 में मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए। लेकिन 2003 में जब उद्धव ठाकरे को शिव सेना का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया तो राणे ने इसका पुरजोर विरोध किया और उनका विरोध जारी रहने के बाद 2005 में बाला साहेब ठाकरे ने राणे को पार्टी से बाहर कर दिया। 

शिव सेना छोड़ने के बाद वे कांग्रेस में आए लेकिन 2017 में कांग्रेस छोड़ दी। उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का वादा पूरा नहीं किया। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष बनाई और फिर उसका बीजेपी में विलय कर दिया। राणे के बेटे नितेश राणे भी विधायक हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें