सरकारी नीतियों से नाराज़ हैं ग्रामीण
दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों और 17 राज्यों के उपचुनावों में मतदाता ने एक हद तक अपनी अरुचि दिखाई है। ग्रामीण और शहरी मतदाता की रुचि में विभाजन दिख रहा है और सत्तारुढ़ दल के लिए मौसम वैसा अनुकूल नहीं है जैसा मई में था।