एक ओर देश में कोरोना संक्रमण के मामले रफ़्तार पकड़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच घमासान चल रहा है। महाराष्ट्र जो इस वायरस के संक्रमण से सबसे ज़्यादा प्रभावित है, वहां के सबसे बड़े शहर मुंबई में वैक्सीन की कमी के कारण कोरोना टीकाकरण के 71 केंद्रों को बंद करना पड़ा है।
मुंबई में 71 टीकाकरण केंद्र बंद, नाराज़ लोगों ने किया प्रदर्शन
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Apr, 2021
एक ओर देश में कोरोना संक्रमण के मामले रफ़्तार पकड़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच घमासान चल रहा है।

निश्चित रूप से यह बेहद ख़राब बात है क्योंकि मुंबई में संक्रमण बेक़ाबू होता जा रहा है और ऐसे वक़्त में केंद्र सरकार को इस राज्य को सबसे ज़्यादा वैक्सीन देनी चाहिए। होना तो यह चाहिए कि महाराष्ट्र के पास अगले 25 दिनों का स्टॉक रहे लेकिन वहां के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि वैक्सीन का कुछ ही दिन का स्टॉक बचा है।
बंद हो चुके कोरोना के 71 टीकाकरण केंद्रों में से एक बीकेसी का केंद्र भी शामिल है। इस केंद्र के बंद होने पर स्थानीय लोग यहां पहुंचे और प्रदर्शन किया।