भारत में बीबीसी दफ्तरों पर आयकर सर्वे के मामले में यूएस ने कहा है कि वो सारे घटनाक्रम से अवगत है लेकिन इस बारे में अभी अपना कोई फैसला नहीं सुना सकता।भारत के आयकर अधिकारियों ने कहा कि बीबीसी ऑपरेशन कथित टैक्स चोरी की जांच का हिस्सा था।
बीबीसी सर्वेः यूएस ने कहा - सारे घटनाक्रम पता हैं, प्रेस आजाद है
- मीडिया
- |
- 29 Mar, 2025

यूएस ने कहा है कि वो भारत में बीबीसी दफ्तरों पर आयकर विभाग के सर्वे से अवगत है लेकिन अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। अमेरिका आजाद प्रेस का समर्थक हमेशा से है।





























