केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एनडीटीवी के पूर्व प्रमोटरों और निदेशकों, प्रणय रॉय और राधिका रॉय के खिलाफ कथित धोखाधड़ी के एक मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है। एजेंसी ने निष्कर्ष निकाला कि उसे 2009 के लोन चुकाने में आईसीआईसीआई बैंक को हुए ₹48 करोड़ के नुकसान से संबंधित कानूनी रूप से विश्वसनीय सबूत नहीं मिल सके।
एनडीटीवी के पूर्व मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी केस में CBI की क्लोजर रिपोर्ट
- मीडिया
- |
- 29 Mar, 2025
एनडीटीवी का मालिक अब अडानी समूह है। कभी इसके मालिक प्रणव रॉय और राधिका रॉय होते थे। लेकिन एनडीटीवी को खड़ा करने वाले दोनों मालिकों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाये गये। सीबीआई को जांच सौंप दी गई। इसी दौरान अडानी इस प्रतिष्ठित चैनल के मालिक बन बैठे। लेकिन 7 साल बाद सीबीआई ने धोखाधड़ी के उस केस में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है यानी सीबीआई को अपनी जांच में कुछ नहीं मिला।

प्रणव रॉय