अर्णब गोस्वामी के जिस ‘रिपब्लिक भारत’ चैनल पर भारत में नफ़रत और धार्मिक घृणा फैलाने का आरोप लगता रहा है उसी पर ब्रिटेन के प्रसारण नियामक ने भारी जुर्माना लगाया है। वह भी नफ़रत और असहिष्णुता फैलाने के लिए ही। उन्हें अब 20 हज़ार पाउंड यानी क़रीब 19 लाख रुपये चुकाने होंगे। ब्रिटेन के संचार नियामक कार्यालय यानी ऑफ़कॉम ने मंगलवार को आदेश जारी किया।