Satya Hindi News Bulletin। 13 अगस्त, दोपहर तक की ख़बरें
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया -कि गुजरात के लोग, जिनमें भाजपा के प्रभारी भिखुभाई दलसानिया भी शामिल हैं, अपना नाम गुजरात से हटाकर पटना के मतदाता बन रहे हैं।