Satya Hindi News Bulletin । 5 नवंबर, दोपहर 2 बजे की ख़बरें
राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ फटा! उन्होंने हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का सनसनीखेज़ आरोप लगाया। कहा – “सरकार चुरा ली गई है।” राहुल ने एक ब्राज़ीलियन महिला का नाम दिखाकर बताया कि उसने 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला! साथ ही, सीएम नायब सिंह सैनी और चुनाव आयोग पर भी उठाए बड़े सवाल।