Satya Hindi News Bulletin। 17 अगस्त, दोपहर तक की ख़बरें
- न्यूज़ बुलेटिन
- |
- 18 Aug, 2025
सीईसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा था -कि वह अपने “वोट चोरी” के आरोपों को सात दिनों के भीतर शपथपत्र के जरिए साबित करें, वरना पूरे देशभर से माफी माँगें। अब इस चेतावनी को आपत्तिजनक बताते हुए INDIA गठबंधन ने उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर सहमति जताई है।