Satya Hindi News Bulletin । 03 सितंबर, सुबह 9 बजे तक की ख़बरें
- न्यूज़ बुलेटिन
- |
- 3 Sep, 2025
बीजिंग में दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति के 80 साल पूरे होने पर चीन ने भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया। पाकिस्तान, नेपाल, मालदीव और उत्तर कोरिया को आमंत्रण मिला लेकिन भारत को नहीं बुलाया गया। इस अनुपस्थिति ने भारत–चीन रिश्तों की ठंडक को फिर उजागर कर दिया। परेड में शी जिनपिंग ने दुनिया को संदेश दिया कि चीन किसी दबाव में झुकेगा नहीं और अपनी राह खुद तय करेगा।