loader
फ़ोटो साभार: फ़ेसबुक/राणा यशवंत

‘रोहित का यूँ जाना… दिमाग़ सुन्न-सा हुआ पड़ा है…’

बहुत तकलीफ है। बहुत। और बहुत डर भी लग रहा है। बहुत। तकलीफ इसलिए कि एक खुशदिल, बेहतरीन, बेहद सफल और नौजवान दोस्त ऐसे झटके से निकल गया! और डर ऐसा जैसे बस्ती के एक आदमी की बलि रोज चढ़नी है और रोज इस डर में रहना है कि पता नहीं आज किसकी बारी है! रोहित के जाने ने शरीर की सारी ताक़त निचोड़ ली है। दिमाग़ सुन्न-सा हुआ पड़ा है। और अंदर एक डर मज़बूत, बहुत मज़बूत होता जा रहा है। डर मरने का नहीं है। इस तरह से असमय और बहुत सारी ज़िम्मेदारियों को छोड़कर मरने का है। और वह भी तब जब आप तमाम सावधानी के साथ रह रहे हैं। रोहित कोरोना के इस दौर में बहुत सीमित और सुरक्षित दिनचर्या में रहे। लेकिन कोरोना ने तब भी चपेट में ले लिया। 

ताज़ा ख़बरें

आज दफ्तर के लिए निकला था, तभी मैसेज गिरा रोहित के नहीं रहने का। हड्डियों तक में कंपकंपी महसूस होने लगी। हाथ कांपने लगे। मोबाइल के थरथराने से साफ़ दिख रहा था। मैसेज कई बार पढ़ा। यक़ीन नहीं हो रहा था। एक मित्र को फ़ोन किया। उसने तस्दीक की। दिमाग़ सुन्न सा हो गया। कुछ समझ नहीं आ रहा था। रोज लोग मर रहे हैं, चीख-पुकार मची रहती है, लेकिन रोहित के जाने से ऐसा लगा मानो कोई आदमी साथ चल रहा हो और अचानक शेर झपट्टा मारकर उसे ले भागा हो और आप डर से ही गश खाने लगे हों।

टीवी न्यूज इंडस्ट्री ही नहीं समूचे मीडिया का हर आदमी हिला हुआ है। एक जिंदादिल, जमीनी, किसी भी लत से दूर रहनेवाला, तनाव और टकराव से परहेज करनेवाला सेहतमंद नौजवान ऐसे भी जा सकता है, यह डर से भर देता है। दोपहर बाद पता चला कि कल रात तक ठीक थे लेकिन सुबह हार्ट अटैक हो गया। कोविड के चलते नोएडा के अस्पताल में एडमिट थे। इलाज चल रहा था लेकिन मौत का कारण हार्ट अटैक बना। 

ख़ास ख़बरें

रोहित ने कम समय में जो लोकप्रियता हासिल की, पत्रकारिता में जो अपनी लकीर खींची, पसंद करनेवालों की जैसी बड़ी जमात खड़ी की, एक इंसान, एक दोस्त के तौर पर जो शानदार दुनिया बनाई- उन सबके यूं अचानक रुक जाने ने बहुत तकलीफ दी है। रुह तक को छलनी किया है। पत्रकारिता और देश दोनों को बड़ा नुक़सान दिया है। ईश्वर ने सच में आज अपनी सीमा लांघ दी। अनर्थ किया, अन्याय किया। एक निहायत शरीफ इंसान, बेहद संभावनाओं से भरा पत्रकार और एक खुशहाल परिवार का पूरा संसार – आज सब उजाड़ दिए। पत्नी और दो छोटी-छोटी बेटियों की भरी पूरी दुनिया पर वज्रपात कर दिया। इस तरह की आकस्मिक, असामयिक और अन्यायपूर्ण मौत के हकदार तो रोहित कत्तई नहीं थे। हरगिज नहीं। ईश्वर ने बेशक नाइंसाफी की है!

मैं भारत सरकार और हरियाणा सरकार से निवेदन करता हूँ कि रोहित के परिवार का भविष्य सुरक्षित और निष्कंटक रहे, इसके लिए कुछ करें।

(राणा यशवंत की फ़ेसबुक वाल से)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
राणा यशवंत
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

श्रद्धांजलि से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें