बायोकॉन की प्रमुख किरण मज़ूमदार शॉ ने कहा, 'बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष उद्योगपति राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन - मैं स्तब्ध हूँ - वह एक प्रिय मित्र थे और वह बहुत याद आएँगे। देश ने एक महान सपूत और राष्ट्र निर्माता खो दिया है।'
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है, 'राहुल बजाज वह थे जिन्होंने औसत भारतीयों को दो पहिया चालित मोटर पर बिठाया। उनके निधन से हमने एक दूरदर्शी और मुखर कारोबारी नेता खो दिया है। उनके परिवार और बजाज परिवार और बजाज समूह के व्यवसाय के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'
एनसीपी नेता शरद पवार ने ट्वीट किया है, 'पद्म भूषण श्री राहुल बजाज के दुखद निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा! प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के पोते ने समाज में विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों में अपनी दोपहिया तकनीक - बजाज बाइक से परिवर्तन लाया!'
राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल में बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। "आप बजाज को हरा नहीं सकते" और "हमारा बजाज" भारतीय कॉर्पोरेट विज्ञापन उद्योग में सबसे प्रसिद्ध टैगलाइनों में से रहे हैं।