ओडिशा के बालासोर में एक कॉलेज छात्रा के आत्मदाह का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब पुरी ज़िले में एक और दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार को 15 साल की नाबालिग लड़की को तीन अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल जैसी चीज डालकर ज़िंदा जला दिया। यह घटना निमपाड़ा ब्लॉक के बलंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बयाबर गांव में हुई, जब लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी। इस घटना ने बालासोर में एक कॉलेज छात्रा के आत्मदाह के कुछ ही दिनों बाद राज्य में महिलाओं और नाबालिगों के ख़िलाफ़ बढ़ते अपराधों पर फिर से सवाल उठाए हैं। विपक्षी दलों ने कहा है कि राज्य में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।