महाराष्ट्र के चुनावों में चुनाव डाटा को लेकर जिस तरह के आरोप इंडिया गठबंधन ने लगाए थे अब वैसे ही आरोप ओडिशा चुनावों में बीजेडी लगा रहा है। इसने चुनाव डाटा में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। इसने शिकायत की है कि ईवीएम में डाले गए कुल वोट और गिनती किए गए कुल वोटों में अंतर कैसे हो सकता है। इसके साथ ही इसने कई और सवाल उठाए हैं।
अब बीजेडी को चुनाव डाटा में क्या 'गड़बड़ी' दिखने लगी? जानें EC से क्या कहा
- ओडिशा
- |
- 24 Dec, 2024
ओडिशा में इस साल की शुरुआत में हुए चुनावों में चुनाव डाटा को लेकर आखिर बीजेडी क्यों सवाल उठा रहा है? जानिए इसने क्या-क्या शिकायत की है।

इन शिकायतों को लेकर बीजेडी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें राज्य में हाल ही में हुए चुनावों के दौरान कुछ मामलों में 'एक बूथ पर डाले गए कुल वोटों और उसी ईवीएम से गिने गए कुल वोटों में अंतर' को बताया गया।