महाराष्ट्र के चुनावों में चुनाव डाटा को लेकर जिस तरह के आरोप इंडिया गठबंधन ने लगाए थे अब वैसे ही आरोप ओडिशा चुनावों में बीजेडी लगा रहा है। इसने चुनाव डाटा में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। इसने शिकायत की है कि ईवीएम में डाले गए कुल वोट और गिनती किए गए कुल वोटों में अंतर कैसे हो सकता है। इसके साथ ही इसने कई और सवाल उठाए हैं।