केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू पर एक गंभीर आरोप लगा है। आरोप यह है कि उन्होंने सांसद निधि से जुड़ी फाइल न लाने पर दो सरकारी अफसरों को अपने दफ्तर में पीटा। यह वाकया उड़ीसा के मयूरभंज जिले में हुआ है। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है। 

सरकारी अफसर अश्विनी कुमार मल्लिक और देबाशीष मोहापात्रा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने उन दोनों को बीजेपी के दफ्तर में शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक के लिए बुलाया था। लेकिन बैठक के दौरान मंत्री कुछ फाइल्स न लाने पर भड़क गए और दफ्तर के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। 

दोनों अफसरों ने आरोप लगाया कि इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने उन्हें पीटा और कुर्सी से उन पर हमला कर दिया।