पाँच राज्यों में से छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम की तसवीर तो साफ़ है। तेलंगाना और मिज़ोरम में कांग्रेस बुरी तरह हारी है तो छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की हार भी भारतीय जनता पार्टी के लिए चौंकाने वाली है। राजस्थान में कांग्रेस को जो बढ़त मिली है, उससे जोड़-तोड़ कर सरकार तो बन सकती है लेकिन वह उनकी उम्मीदों से कहीं कम है। इसीलिए शायद सचिन पायलट ने इसको “नैतिक जीत” करार दिया। लेकिन मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने यह सिद्ध कर दिया है कि भले ही केन्द्रीय नेतृत्व कमज़ोर पड़ा हो, उनकी लोकप्रियता अभी बरकरार है।