ख़बर है कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के मुंबई स्थित घर ‘राजगृह’ पर तोड़फोड़ की गई है। यह घटना 7 जुलाई की है। जहाँ गमले तो तोड़े ही गए, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले गए।
राजगृह पर हमला डॉ. आंबेडकर पर हमला है और डॉ. आंबेडकर पर हमला ‘आज़ादी और समानता’ के विचार पर हमला है। आज़ादी और समानता के विचार पर हमला देश के संविधान पर हमला है।