27 सितंबर को न्यूयार्क में हुई चार देशों भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों की बैठक ने अंतरराष्ट्रीय सामरिक जगत का ध्यान खींचा है। चार देशों के इस समूह को क्वाड कहा गया है और इसे किसी राजनीतिक या सैन्य गुट या संधि की संज्ञा नहीं दी जा रही है और क्वाड्रीलेटरल डॉयलाग यानी चतुर्पक्षीय वार्ता ही कही जा रही है। लेकिन जिन मसलों पर इस समूह के अधिकारियों की बैठकें अब तक होती रही हैं वे सभी चीन की नीतियों और गतिविधियों से जुड़ी हैं और इसके बयानों में जिस तरह हिंद प्रशांत इलाक़े में समुद्री क़ानूनों के पालन और समुद्री सुरक्षा में आपसी सहयोग को गहरा करने के बारे में संकल्प लिये जाते रहे हैं, उससे साफ़ है कि चीन की  विस्तारवादी हरक़तों और चुनौतियों से निबटने के अघोषित इरादे से ही चारों देश एक मंच पर आ  रहे हैं।