सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म ‘ट्विटर’ पर बेल्जियम की नब्बे वर्षीय महिला का अस्पताल के कमरे के चित्र के साथ समाचार जारी हुआ। सूजेन नाम की यह महिला कोरोना वायरस से पीड़ित थीं। इस महिला ने मौत से पहले अपने इलाज के लिए वेंटिलेटर का उपयोग करने से डॉक्टरों को यह कहते हुए मना कर दिया था कि, ‘मैंने अच्छा जीवन जी लिया है, इसे (वेंटिलेटर को) जवान मरीज़ों के लिए सुरक्षित रख लिया जाए।’