कोरोना के कहर के बीच गुजरात के हालात कुछ कुछ गुरु दत्त की मशहूर फिल्म के टाइटल जैसे हैं  - ‘साहब बीबी और ग़ुलाम’। कोरोना और लॉकडाउन जब से शुरू हुआ तब से राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री समेत पूरी की पूरी पॉलिटिकल लीडरशिप कही नहीं दिख रही है। कोरोना की टर्मिनोलॉजी में कहें तो मानो, 'क्वरेंटीन' में है।