ब्रिटेन की धरती पर बनी डॉक्यमेंट्री भारत सरकार को बेचैन कर रही है तो यह बहुत वाजिब इसलिए है कि इस डॉक्यूमेंट्री के केंद्र बिंदु में जो पात्र हैं वह भारत के प्रधानमंत्री हैं। फिल्म से थोड़ा हटकर होती है डॉक्यूमेंट्री जिसमें मनोरंजन और काल्पनिकता से इतर सच्चाई को बयां करने का दावा किया जाता है। ऐसे में अगर इस डॉक्यूमेंट्री से यह संदेश निकलता है कि गुजरात में जब दंगे हो रहे थे तब मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी जानबूझकर अपनी पुलिस को निष्क्रिय रखे हुए थे तो यह बेहद आपत्तिजनक बात है। भारत सरकार ने खास नैरेटिव के साथ नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभियान बताया है।