हिंदी नीति काव्य में रहीम तुलसी और कबीर से बढ़ कर हैं। और जो तुलसी कबीर से बढ़ जाए वह सर्व श्रेष्ठ कैसे ना कहाए? लेकिन यदि आप यह जानें कि रहीम कवियों के विभाजन में "पुष्टि मार्गी वैष्णव" लिखे कहे जाते रहे हैं तो? अपना खून ना खौलाएं। इतिहास को समझने की कोशिश करें। सीखने का यत्न भी कर पाएं तो!