भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। 1984 में सोवियत मिशन पर अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद, अब शुभांशु शुक्ला दूसरे भारतीय नागरिक के रूप में 17 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अपना ऐतिहासिक मिशन पूरा करके भारत की धरती पर लौट आए हैं। जेएनयू तथा आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र शुभांशु ने इस मिशन के दौरान अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन किया।