जामिया मिल्लिया इसलामिया कैंपस।
जिन शिक्षण संस्थानों पर मीडिया और सरकार द्वारा देशद्रोह की गतिविधियों का अड्डा होने के आरोप लगाए जाते हैं उनका शिक्षा के लिए नंबर वन आना क्या संकेत देता है?
जेएनयू के बाद अब जामिया मिल्लिया इसलामिया शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग सूची में पहले स्थान पर आया है। जामिया को 90% स्कोर मिला है। जामिया 100 साल पुरानी यूनिवर्सिटी है और इसकी नींव रखने वालों में महात्मा गाँधी जैसी शख्सियत का नाम भी है।