हैरानी की बात है कि 1857 के रानी झाँसी लक्ष्मीबाई के बलिदान का कारण बने ‘अंग्रेज़ों के मित्र’ जयाजीराव सिंधिया के वंशज और आज भी ख़ुद को ‘श्रीमंत’ कहलाना पसंद करने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी पर इस बात के लिए भड़के हुए हैं कि उन्होंने अपने एक लेख में तमाम राजे-रजवाड़ों की ‘अंग्रेज़ भक्ति’ का उल्लेख किया है। वे इसे ‘भारत माता’ का अपमान बता रहे हैं।