वर्तमान क़ानून और परंपरा के मुताबिक़ किसी भी विश्वविद्यालय में उप-कुलपति की नियुक्ति का अंतिम अधिकार राज्यपाल (कुलपति) का होता है लेकिन मुख्यमंत्री लोग ऐसे नामों की सूची भी राज्यपालों के पास भिजवा देते हैं, जिनमें योग्यता कम और दूसरे कारण ज़्यादा होते हैं।
आरिफ ख़ान ने शाह बानो के मामले में राजीव गांधी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर ऐतिहासिक क़दम उठाया था और तीन तलाक़ के सवाल पर भी उन्होंने दो-टूक रवैया अपनाया था।