लॉकडाउन का तीसरा दौर 17 मई को ख़त्म होने जा रहा है। 54 दिन के लॉकडाउन से अगर मोदी सरकार ने यह उम्मीद की थी कि इससे कोरोना का संक्रमण रुक जाएगा तो इस मामले में वह ग़लत साबित हो चुकी है। रविवार को ही संक्रमण के 4 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं।
लॉकडाउन की रणनीति फ़ेल, अब क्या करेगी मोदी सरकार?
- विचार
- |
- |
- 11 May, 2020

मोदी सरकार इस मामले में ग़लत साबित हो चुकी है कि लॉकडाउन से कोरोना का संक्रमण रुक जाएगा। अब उसे जल्द से जल्द आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना चाहिए।
यही नहीं, मई महीने के 11 दिनों में कोरोना के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है। 30 अप्रैल को मरीज़ों की संख्या 33 हज़ार थी जो अब 67 हज़ार के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले तीन हफ़्ते से कोरोना के संक्रमण की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका साफ मतलब है कि लॉकडाउन के ज़रिए कोरोना को रोकने की रणनीति फ़ेल हो गई है।