महाराष्ट्र में शिव सेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की कार्रवाई और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक बयान पर विवाद के बीच राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए सरगर्मी तेज़ हो गयी है। नयी दिल्ली में बीजेपी सूत्रों का कहना है कि हाल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के बीच बातचीत के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का नया फ़ार्मूला तैयार किया गया।
इसके मुताबिक़ बीजेपी और शिव सेना के बाग़ी एकनाथ शिंदे गुट के मंत्रियों की संख्या बराबर बराबर होगी। लेकिन इस फ़ार्मूले से भी दोनों पार्टियों का संकट टलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मंत्री नहीं बनाए जाने वाले बाग़ी शिव सेना विधायक सरकार के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते हैं। दूसरी तरफ़ विधायकों की संख्या के अनुपात में मंत्री नहीं बनाए जाने पर बीजेपी विधायकों का असंतोष भी बढ़ सकता है।
- Shiv Sena
- Maharashtra BJP
- Devendra Fadnavis
- Maharashtra
- Eknath Shinde Government