प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का सम्मान करती है और उनके योगदान को सराहती है। मोदी ने यह बात अपनी पार्टी के संसदीय दल की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को दर्शाने वाले उस संग्रहालय का जिक्र करते हुए कही, जिसका वे आगामी 14 अप्रैल को उद्घाटन करने वाले हैं।