बिहार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के खिलाफ "आरक्षण की आंधी कहां से आई, कर्पूरिया की मां----।" जैसा घृणित नारा लगाकर राज्य भर में हिंसा, तोड़फोड़ और अराजकता का माहौल किसने बनाया था?

बिहार चुनाव में ‘जंगलराज’ का नारा फिर गूंज रहा है, लेकिन क्या इस नारे के पीछे खड़े नेता खुद बेदाग हैं?
बिहार में मंडल आयोग की रिपोर्ट को पढ़े बगैर उसका सबसे उग्र विरोध किसने किया? वीरचंद पटेल पथ पर पहला उग्र जुलूस किन लोगों ने और कहाँ से निकाला था? पूरे देश, खासतौर पर बिहार और यूपी जैसे हिंदी क्षेत्र में सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ अपशब्दों का अनवरत प्रयोग किसने किया और कराया? राहुल गांधी जैसे देश-विदेश के बेहतरीन संस्थानों में पढ़े-लिखे नेता को पूरे देश में 'पप्पू' कहकर किसने 'बुद्धू' या 'बेवकूफ' के रूप में प्रचारित करना चाहा?























