आज का सच यही है कि वही लोग दुनिया पर राज करेंगे जो आधुनिक ज्ञान-विज्ञान को पढ़ने-पढ़ाने में आगे रहेंगे। साजिश के किस्से बनाते रहिए सच यही है कि आज अमेरिका, चीन या यूरोप ही दुनिया के सबसे ताकतवर देश हैं। चीन पिछले कुछ दशकों में बमुश्किल अपने पैरों पर खड़ा हुआ है। भारत अब भी अमेरिका या रूस की मदद के बिना देर तक नहीं खड़ा रह पाता। छोटी सी कौम है, यहूदी। उसने खुद को ज्ञान-विज्ञान की तपस्या में झोंक दिया।