भारत में दूध एवं दुग्ध उत्पादों का आयात एक बार फिर चर्चा में है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने जा रहे भारत पर अमेरिका से डेयरी उत्पादों के आयात को लेकर दबाव है।
यह माना जाता है कि ब्लड मील से दूध की गुणवत्ता बढ़ती है। इसके अलावा फिश मील और हड्डियों का इस्तेमाल भी पशुओं के भोजन के रूप में होता है। यह डेयरी के जानवरों के भोजन में लाइजिन का सबसे आम स्रोत माना जाता है, पशुओं को इससे एमीनो एसिड मिलता है।
दूध भारत में शाकाहारी भोजन है। अमेरिकी प्रशासन की माँग है कि भारत यह शर्त हटाए कि सिर्फ़ शाकाहारी गायों के दूध का आयात किया जाएगा। अमेरिकी गायें ख़ून और माँस खाती हैं और इस तरह की गायों का दूध भारत में प्रतिबंधित है।