कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधा “सरकार चोरी” का गंभीरतम आरोप लगाया। यहाँ तक कह दिया कि यह सरकार अवैध है। उनके ‘हाइड्रोजन बॉम्ब’ प्रेस कॉन्फ्रेंस को 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा, पढ़ा और सुना — तो दुनिया कांप उठी।
राहुल गांधी की लाल आंखें, प्रियंका ने कहा- हिसाब होगा; भाजपा में सन्नाटा
- विचार
- |

- |
- 9 Nov, 2025


SIR और 'वोट चोरी' के आरोपों पर राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, वहीं प्रियंका गांधी ने चेतावनी दी कि “हिसाब होगा।” कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है, जबकि बीजेपी खामोश दिख रही है।
राहुल गांधी की ‘हाइड्रोजन बॉम्ब’ प्रेस कॉन्फ्रेंस ने जिस तरह टीवी-लाइव और सोशल-क्लिप्स के जरिए एक डिजिटल सुनामी पैदा की है — वह सिर्फ एक राजनीतिक ड्रामा नहीं रही; यह अब एक जन-रिफरेंडम बन गयी है जिस पर सबकी निगाहें जूरी की तरह टिक गयी हैं।
राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास बहुत सारे सबूत हैं। वे साबित कर देंगे, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोट चोरी कर अवैध तरीके से प्रधानमंत्री बने हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी का रौद्र रूप देखकर थर्रायी भाजपा सरकार ने उनके तथ्य-पूर्ण आरोपों का जवाब देने के लिए बहुत सोच समझकर मौजूदा केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा। पर दोनों में से किसी ने सिवाए राजनीतिक बयान के एक भी आरोप का कोई खंडन नहीं किया।




















